जब रेखा ने सबके सामने शाहरुख खान को लेकर कही थी यह बड़ी बात

बॉलीवुड अदाकारा रेखा के दीवानगी पूरी दुनिया में हैं। उन्हें अपने फैंन से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में पूर्ण आदर और सम्मान मिला। 70 के दशक में उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से लाखों दिलों को धड़काया। रेखा अपने अफेयर्स को लेकर काफी लाइमलाइट में रही। कन्नड़ फिल्म ‘सीआईडी’ से सिनेमा की दुनिया में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस रेखा ने हिंदी फिल्मी दुनिया में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। 70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा आज भी बेहद ग्रेसफुल और फिट लगती हैं, इसलिए इन्हें इंडस्ट्री की एवरग्रीन ब्‍यूटी भी कहा जाता है। उनकी फिटनेस, ड्रेसिंग और मेकअप का तरीका उन्हें बेहद खास बनाता है।

वैसे तो रेखा को फिल्म इंडस्ट्री के सभी बॉलीवुड सितारे पसंद और सम्मान करते हैं, लेकिन बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान एक्ट्रेस के चहेते हैं। साल 2017 में एक इवेंट के दौरान वह शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया। रेखा को शायरी करने का कितना शौक है ये कई मौकों पर उनके फैंस को देखने को मिला है। ऐसे में रेखा ने जब अपने सबसे पसंदीदा कलाकार शाहरुख खान की तारीफ के लिए अपना शायराना अंदाज दिखाया तो सभी देखते रह गए।

रेखा ने गुलजार की शायरी की लाइने पढ़ते हुए कहा, ‘आपने किसी आत्मा को फील किया है, देखा है? शरीर जब शरीर जलता है तो राख बन जाता है, मगर जब आत्मा जलती है तो हीरा बनती है। मैंने आत्मा कभी नहीं देखी. लेकिन जिंदगी में उसे महसूस किया है’। ये लाइनें उन्होंने शाहरुख के लिए बोली थीं। इतना ही नहीं रेखा ने शाहरुख के बारे में आगे कहा था, ‘मैं नहीं जानती कि उस शख्स ने कितनी बार अपनी आत्मा को मारा होगा। यही वजह है कि आज वो हीरे सा चमक रहा है। टैलेंट उसी नसों में है और उसके पास इससे कहीं ज्यादा प्यार है जो सभी ने देखा है’। ये कहते हुए रेखा इमोशनल हो गई थीं।

वहीं, रेखा ने शाहरुख से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया और कहा, ‘हम प्लेन में जा रहे थे। मैं दिन-रात शूटिंग की वजह से बहुत थकी थी और सो चुकी थी। जब आंख खुली तो आवाज़ आई रेखा जी, प्लीज उठिए। बाहर देखिए कितना खूबसूरत नज़ारा है, खिड़की नीचे कीजिए। बाद में सो जाना। मैं सनसेट तो नहीं देख पाई मगर मैंने धीरे से पीछे मुड़कर देखा… वो शाहरुख थे, मैंने शाहरुख की आंखों में देखा और सोचने लगी कि भैया, ये तो हमारी बिरादरी का इंसान है।’

बता दे की रेखा और शाहरुख खान की जोड़ी वैसे तो कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई, लेकिन रेखा ने साल 2007 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में एक गाने में उनके साथ कैमियो किया था।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!