जब आमिर खान की वजह से बाथरूम में रोई थीं दिव्या भारती, फिर सलमान ने उड़ाया था ये कदम
दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती के निधन को अब लगभग 29 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी एक्ट्रेस फैन्स के दिलों में जिंदा हैं. दिव्या ने 90 के दशक में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कुछ ही फिल्मों में काम करने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गई थी और उन्होंने इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में की थी.
इंडस्ट्री में कुछ ऐसे अभिनेता भी थे जिनका साथ दिव्या का रिश्ता अच्छा नहीं रहा. एक ऐसा ही अभिनेता आमिर खान थे और एक बार आमिर खान की वजह से दिव्या भारती बाथरूम में बैठकर खूब रोई थी.
बताया जाता हैं कि ये किस्सा साल 1993 का हैं जब ‘डर’ फिल्म रिलीज हुई थी. हालाँकि इस फिल्म के लिए पहले आमिर खान और दिव्या भारती पहली पसंद थे. लेकिन आमिर खान के कारण दिव्या को इस फिल्म से बाहर कर दिया और जूही को ये फिल्म मिल गयी.
‘डर’ फिल्म से दिव्या भारती को क्यों निकाला गया था. इस बारे में खुद दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “जब भी आप लाइव शो करते हो, जाहिर है आपसे कुछ गलती हो सकती है. मुझसे भी एक गलती हुई थी, हालाँकि इतनी छोटी कि किसी को इसके बारे में पता ही नहीं चल पाया था. मैंने भी तुरंत ही परर्फोमेंस से कवर कर लिया, लेकिन आमिर खान को गलती का पता चल गया क्योंकि उन्हें परर्फोमेंस पता थी. अगले ही पल मुझे बताया गया कि वो कोरियोग्राफर की बहन के साथ रिहर्सल करना चाहते हैं. अब मैं क्या बोलती.”
दिव्या ने आगे बताया कि इन सब से ज्यादा उन्हें तब ज्यादा दुख पहुंचा जब उन्होंने आमिर खान को स्टेज पर जूही चावला के साथ परर्फोम करते देख लिया था. उस समय उनके पास करने को सिर्फ परर्फोमेंस ही था. लेकिन जूही के पास पहले से ही काफी नंबर्स थे, क्योंकि उस समय तक जूही एक सीनियर एक्ट्रेस थी.
इसके बाद शो के दौरान बाकी डांस से भी आमिर बाहर हो गए. जोकि वह दिव्या के साथ करने वाले थे. आमिर खान ने डांस न करके का कारण बताते हुए कहा था कि, “मैं काफी थक गया हूँ.”
आमिर खान की इस बात ने उन्हें इतना दुःख पहुंचाया था थी कि वह कई घंटो बाथरूम में बैठकर रोई थीं. लेकिन शो में पैसे लगे होने के कारण उन्होंने परफॉर्मेंस दी थी. दरअसल इतना सब होने के दौरान बॉलीवुड के दिलदार अभिनेता सलमान खान ने उनका साथ दिया था और उन्होंने आमिर की जगह दिव्या के साथ परफॉर्म किया था. अपने इंटरव्यू में दिव्या भारती ने सलमान को धन्यवाद भी कहा था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]