जब इस अभिनेत्री की खूबसूरती देखकर स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नूतन ने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया हैं. बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि वह मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस भी थी. आज ये अभिनेत्री हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपनी फिल्मों के कारण वह हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी.
दिवंगत अभिनेत्री ने अपने करियर में कई महिला सेंट्रिक फिल्मों में जबरदस्त भूमिका निभाई. नूतन जब सिर्फ 14 वर्ष की थी तो उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेत्री फिल्म ‘हमारी बेटी’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सभी की तारीफ लूटी थी. हालाँकि ये होनहार प्रतिभा कुछ फिल्मों में काम करने के बाद लंदन शिफ्ट हो गयी थी. लेकिन उन्होंने वापसी लौटकर फिर से एक्टिंग शुरू की और हिंदी सिनेमा में खूब नाम कमाया. अभिनेत्री की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से भी लगाया जा सकता हैं कि बॉलीवुड के महानायक कहें जाने वाले अमिताभ बच्चन ने जब पहली बार उन्हें देखा था तो उस वक्त वो अपने स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे.
अमिताभ बच्चन के प्रति फैन्स की दीवानगी किसी से छिपी नहीं हैं लेकिन जब उन्होंने पहली बात नूतन को देखा था तो वह उन्हें देखते ही रह गए थे. दरअसल ये उस समय की बात हैं जब अमिताभ बच्चन दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का रहे थे. इसी दौरान वह एक दिन अपने स्कूटर से कनॉट प्लेस की तरफ जा रहे थे. तभी उनकी नजर अभिनेत्री नूतन और उनके पति रजनीश पर पड़ी. दरअसल वो उस समय सड़क पार कर रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नूतन को देखकर अमिताभ बच्चन अपने स्कूटर से गिरते-गिरते बचे थे. अमिताभ बच्चन और पहली मिस इंडिया अभिनेत्री नूतन ने फिल्म ‘सौदागर’ में काम किया था. ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म नूतन ने अमिताभ की पत्नी का किरदार निभाया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]