13 साल पहले इस एक्ट्रेस का थप्पड़ खा चुके हैं विक्की कौशल, Video देख कैटरीना भी लोटपोट हो जाएगी
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. वह कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. इस बीच विक्की का एक 13 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें एक नजर में देखकर पहचान पाना मुश्किल होगा. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
एक नजर में पहनानना होगा मुश्किल
वीडियो को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विक्की कौशल शुरुआत से ही एक्टिंग को लेकर कितना सीरियस थे. वीडियो में विक्की कौशल बहुत दुबले-पतले नजर आ रहे हैं. उनके साथ ‘ये हैं मोहब्बतें’ में सिम्मी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा भी दिख रही हैं. दोनों साथ में एक्टिंग स्कूल में पढ़ाई किया करते थे. वीडियो में विक्की और शिरीन प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
इस एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को शिरीन मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हैं. दरअसल, शिरीन ने हाल में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन पर रखा था. इस दौरान एक यूजर ने उनसे विक्की कौशल के साथ उनका वीडियो शेयर करने को कहा, तो उन्होंने विक्की से माफी मांगते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर कर दिया. शिरीन ने कैप्शन में लिखा, गुड ओल्ड एक्टिंग स्कूल के दिन साल 2009. इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है.
कई फिल्मों में किए छोटे-मोटे रोल
बताते चलें कि विक्की कौशल ने लीड रोल करने से पहले कई फिल्मों में छोटी भूमिका निभाई थी. वह ‘लव शव ते चिकन खुराना’ फिल्म में नजर आ चुके हैं जिसमें उन्होंने कुणाल कपूर के यंग वर्जन का रोल किया था. इसके बाद ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उन्होंने केके मेनन के असिस्टेंट का रोल प्ले किया था. हालांकि, फिर उन्हें फिल्म ‘मसान’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीत लिया. साल 2016 में विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ रिलीज हुई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]