इस एक्टर को शर्टलेस देख खुद को रोक नहीं पाईं शाहरुख खान की लाडली, किया ये काम
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ काफी फिटनेस फ्रीक हैं. उन्होंने अपनी दमदार बॉडी बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. टाइगर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे देखकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिदा हो गई हैं.
मिरर के सामने शर्टलेस होकर खींची सेल्फी
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह शर्टलेस होकर मिरर के सामने सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने हैट और सनग्लासेस पहन रखे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जो कैप्शन दिया है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने लिखा, उधार में ली गई टोपी क्यूट लगी, लेकिन शायद में डिलीट हो जाए.
View this post on Instagram
शाहरुख की लाडली को पसंद आया टाइगर का अंदाज
टाइगर की इस तस्वीर पर सेलेब्स जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अहमद खान ने लिखा, डिलीट मत करो. यह वाकई बहुत प्यारा है. टाइगर श्रॉफ की इन तस्वीरों को देखकर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी खुद को रोक नहीं पाईं और पोस्ट को लाइक कर दिया. इसके अलावा चंकी पांडे, मनीष मल्होत्रा और अन्य कई सितारों ने टाइगर की तस्वीरों को लाइक किया है.
टाइगर श्रॉफ की फिल्में
टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में तारा सुतारिया के साथ दिखाई देंगे. हाल ही में टाइगर ने ऐलान किया था कि ये फिल्म 2022 में ईद के मौके पर रिलीज होगी. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ के पास फिल्म ‘गणपथ’ है जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी. यह फिल्म 24 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]