जोया अख्तर के ऑफिस पहुंचीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, क्या डेब्यू की हो रही तैयारी?
सुहाना खान की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस ले कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों वो बॉलीवुड डेब्यु को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिससे बॉलीवुड में उनके कदम रखने की चर्चा तेजी से फैल रही है।
दरअसल, अपनी पढ़ाई पूरी कर सुहाना खान हाल ही में भारत वापस लौटीं हें। हाल ही में उन्हें मुंबई में शुक्रवार को फिल्म मेकर जोया अख्तर के ऑफिस से निकलते हुए पैपराजी ने स्पॉट किया। तस्वीरें वायरल होने के बाद से सुहाना का बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
खबरों के मुताबिक, सुहाना की मिटिंग उस प्रोजेक्ट के लिए हो सकती है जिसके बारे में काफी पहले खबर आई थी। ऐसा कहा जा रहा है कि सुहाना अपना डेब्यू जोया अख्तर की फिल्म के साथ कर सकती हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद एक बार फिर से इस खबर को हवा मिल गई है। सुहाना के फैंस बेसब्री से उनकी पहली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
View this post on Instagram
कहा जा रहा है कि सुहाना खान कि जो पहली फिल्म होगी वो एक पॉपुलर कॉमिक्स आर्ची का रूपांतरण होगी। और इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]