टोन्ड लेग्स दिखाकर इतरा रही थी मलाइका अरोड़ा, लोगों ने कर दी पोपट, बोले- पैंट पहनना भूल गई क्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा  आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह फिल्मों से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी और फैशन को लेकर चर्चा में आती हैं। अरबाज खान से तलाक हो या अर्जुन कपूर को डेट करना, वह किसी न किसी वजह से मीडिया में छाई रहती हैं। मलाइका 47 साल की हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी फिटनेस लाजवाब है। वह रोज जिम में घंटों पसीना बहाती हैं। उन्हें देख उनकी उम्र का सही अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।

काफी स्टाइलिश है मलाइका

मलाइका उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी स्टाइलिश रहना पसंद करती हैं। उनके कपड़ों से हॉटनेस और बोल्डनेस साफ झलकती है। हाल ही में वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लॉन्ग टी-शर्ट पहनकर शॉपिंग करने निकल पड़ी। इस दौरान उनके टोन्ड लेग्स साफ नजर आए।

वायरल हुआ लॉन्ग टी-शर्ट लुक

मलाइका का यह लॉन्ग टी-शर्ट लुक सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। मीडिया को तो मलाइका का यह अवतार भा गया। फोटोग्राफर्स उन्हें देखते ही धड़ाधड़ तस्वीरें क्लिक करने लगे। मलाइका को भी यही लगा कि वह इस ड्रेस में बहुत कमाल की लग रही हैं। इसलिए वह भी एक से बढ़कर एक पोज देकर फोटो क्लिक करवाने लगी।

किसी ने की तारीफ तो किसी ने किया ट्रोल

मलाइका अरोड़ा का फेस इस दौरान बड़ा गलो कर रहा था। हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो रहा था। तस्वीरें वायरल होने के बाद कई लोग मलाइका की तारीफों के पूल भी बांधने लगे। जैसे एक यूजर ने लिखा कि ‘वाह! आप तो बड़ी कमाल की लग रही हैं।’ वहीं एक अन्य ने कहा ‘इस उम्र में भी मलाइका का अंदाज काफी कूल और स्टाइलिश है।

एक अन्य कमेंट आता है ‘फेशन और फिटनेस के मामले में मलाइका क्वीन है।’ हालांकि कुछ ऐसे भी थे जिन्हें मलाइका का स्टाइल बकवास लगा और उन्होंने एक्ट्रेस की क्लास ले ली।

पैंट पहनना भूल गई क्या?

मलाइका की इस ड्रेस को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। जैसे एक यूजर ने लिखा कि “पैंट पहनना भूल गई क्या मैडम? लगता है बुढ़ापा आ गया।” फिर किसी ने कहा “तुम्हारे पैर इतने भी अच्छे नहीं लग रहे हैं। इन्हें दिखाना बंद करो।’ फिर एक कमेंट आता है “बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम, अम्माजी अब आपकी उम्र हो गई। ये सब पहनना बंद कर दो।’ बस इसी तरह लोगों ने और भी मजे लिए।

अपनी फिटनेस पर ध्यान देती है मलाइका

लोग मलाइका को चाहे कितना भी ट्रोल कर लें, लेकिन यह बात कोई भी नहीं झुठला सकता कि मलाइका ने खुद को काफी मैन्टेन कर के रखा है। 45 के ऊपर होने के बाद लोगों का शरीर कुछ भी हो जाता है। बुढ़ापा झलकने लगता है। लेकिन मलाइका उम्र के इस दौर में भी काफी फिट और एक्टिव है। यही बात उन्हें बाकियों से अलग बनाती हैं। कई लड़कियां बुढ़ापे में मलाइका जैसी फिट और सुंदर रहने का सपना देखती हैं।

काम की बात करें तो मलाइका इन दिनों फिल्मों में कम और रियलिटी टीवी शोज में अधिक दिखाई देती हैं। वहीं दो-चार साल में उनका किसी फिल्म में कोई आइटम सॉन्ग भी आ जाता है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!