बचपन में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता के साथ की थी ऐसी हरकत
प्रियंका चोपड़ा की पढ़ाई बोर्डिंग स्कूल में हुई है। उन्होंने अपने मेमॉयर ‘अनफिनिश्ड’ में उन घटनाओं का खुलासा किया है, जिनकी वजह से प्रियंका के घरवालों को लगा था कि उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज देना चाहिए। प्रियंका अपने डैड के काफी करीब रही हैं। अक्सर उनके पोस्ट और बातों में उनके पिता का जिक्र होता है। प्रियंका ने अनफिनिश्ड में बताया है कि बचपन में उन्होंने अपने डैड के साथ कुछ ऐसा व्यवहार किया था जिस पर उनकी मां मधु चोपड़ा को गुस्सा आया था।
इसके बाद प्रियंका को बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला लिया गया ताकि वह और न बिगड़ जाएं।भाई से होने लगी थी ज’लन:प्रियंका ने अपनी बचपन की कहानी मेमॉयर में बताई है। इसमें उन्होंने बताया है कि जब उनके भाई सिद्धार्थ का जन्म हुआ तो उसे अटेंशन मिलने लगा। इसकी वजह से प्रियंका के मन में ज’लन की भावना आ गई थी। उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, एक शाम मैं अपने पेरेंट्स के साथ थी और हम सब साथ में टीवी देख रहे थे।
पापा को दिया टेढ़ा जवाब:प्रियंका बताती हैं, मैं अपनी मां के पेट पर लेटी थी और चिप्स खा रही थी। डैड ने कहा कि चिप्स उठा दो। मैंने स्क्रीन से आंखे हटाए बिना जवाब दिया, नहीं उठाऊंगी। डैड ने फिर से कहा, इस बार मैंने और ढी’ठ’ता से न कह दिया। और जैसे सिर्फ न कहना ही काफी नहीं था, मैं ये और जोड़ दिया कि दिखाई नहीं दे रहा कि मैं बिजी हूं।
को आया प्रियंका पर गु’स्सा:मेरी मॉम भी डैड को ऐसे जवाब दे दिया करती थीं लेकिन उनका कहना होता था, थोड़ी देर रुक जाओ, दिख नहीं रहा कि मैं अभी बिजी हूं? अभी देती हूं। प्रियंका बताती हैं, मेरी मॉम ने मेरे पिता की ओर देखा, फिर मेरी और फिर से मेरे पिता की ओर देखा और बोलीं, मिमी को डिसिप्लिन सीखने की जरूरत है।
इस हरकत की वजह से भेजी गईं बोर्डिंग:प्रियंका बताती हैं कि मेरी ने जब देखा कि उनके ही शब्दों में पिता से बाद करने वाली यह ब’द’तमीज और बि’गड़ी बच्ची कहां से आ गई थी। वह ड’र गईं। इस घटना के बाद प्रियंका के पेरेंट्स ने उन्हें बोर्डिंग स्कूल भेजने का फैसला लिया। मेरे पिता पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा था। लेकिन मेरी मां के लिए कई महीनों के न’खरे और अटेंशन सी’किंग बिहेवियर के बाद मेरी ये आखिरी हरकत थी।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]