दूल्हा बने रणबीर ने किया दुल्हन आलिया को Kiss, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। मुंबई के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। इससे पहले कपल की हल्दी, चूड़ा सेरेमनी और कुल देवता की पूजा जैसी सभी रस्में हुईं। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही मौजूद रहे। अब सोशल मीडिया पर ‘#Mr & Mrs Kapoor’ ट्रेंड हो रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद कपल अब जल्द ही बाहर आकर मीडिया के सामने पहली पब्लिक अपीयरेंस देंगे।
फिर इसके बाद दोनों सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने जाएंगे। बॉलीवुड का ये क्यूट कपल एक-दूजे का हो गया है। फैंस और सेलेब्स रणबीर-आलिया को नए जीवन की बधाई दे रहे हैं। इसी के साथ न्यूलीवेड कपल की पहली फोटो भी सामने आ गई है।
Actors #AliaBhatt and #RanbirKapoor tied the knot in Mumbai today. #RanbirAliaWedding
(Pics: Alia Bhatt's Instagram account) pic.twitter.com/Ldfib3MvjX
— ANI (@ANI) April 14, 2022
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट परफेक्ट कपल लग रहे हैं। उनकी जोड़ी की जितनी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले भी आपने रणबीर और आलिया को साथ में देखा होगा लेकिन इस तरह से कभी नहीं देखा होगा. बतौर शादीशुदा कपल रणबीर और आलिया की ये पहली झलक देख बस एक ही बात जहन में आती है, वो ये कि इस प्यारी जोड़ी को किसी की भी नजर ना लगे। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ये वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रणबीर और आलिया मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं। ब्राइडल लुक में आलिया भट्ट कहर बरपा रही हैं। वहीं रणबीर कपूर भी कम हैंडमस नहीं लग रहे। तस्वीरों में रणबीर-आलिया की केमिस्ट्री दमदार नजर आती है। कपूर और भट्ट परिवार के इस मिलन और रिश्तेदारी के गवाह अगर लेजेंडरी एक्टर ऋषि कपूर भी बनते तो शादी में चार चांद ही लग जाते।
रणबीर और आलिया की ये शादी सिंपल और प्राइवेट रखी गई. 13 अप्रैल को रणबीर-आलिया की मेहंदी रखी गई, फिर 14 अप्रैल को हल्दी समेत शादी की बाकी रस्में हुईं. सोशल मीडिया पर मिस्टर और मिसेज कपूर ट्रेंड हो रहे हैं. न्यूलीवेड रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को शादी की ढेर सारी बधाई!
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]