शराब की लत ने Pooja Bhatt को कर दिया था तबाह, महेश भट्ट ने बेटी को लेकर की थी घटिया बात
बॉलीवुड की वो अदाकारा जो हसीन है जिसने एक्टिंग में महारत हासिल कर रखा है वो नाम पूजा भट्ट का है। वो आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। 24 फरवरी 1972 को मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट के घर उनकी पैदाइश हुई थी। फिल्मी बैग्राउंड होने की वजह से बचपन से ही एक्टिंग में रुची थी। उनका हीरोइन बनने का सपना 17 साल की उम्र में पूरा हुआ। एक्टिंग के साथ-साथ कई वजहों से वो चर्चा में रहें।
पूजा भट्ट ने ‘डैडी’ मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 1989 में आई थी। 17 साल की उम्र में की गई पहली मूवी से ही उन्होंने अपनी पहचान कायम कर लीं।
इसके बाद पूजा भट्ट ने दिल है के मानता नहीं, सड़क, सर, हम दोनों ,चाहत और जख्म सहित कई फिल्मों में अभिनय किया और दर्शकों के दिलों को जीता था।
पूजा भट्ट 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस में शुमार रही। उन्होंने आमिर खान, संजय दत्त, शाहरुख खान,अजय देवगन और सनी देओल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया।
महेश भट्ट और पूजा भट्ट उस वक्त खूब चर्चा में रहे थे जब एक मैगजीन के कवर पेज के लिए उन्होंने लिपलॉक किया था। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने यह कहकर और हवा दे दी थी कि अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो वो शादी कर लेते।
पूजा बेदी रणवीर शौरी के साथ मोहब्बत की और कई सालों तक उनके साथ लिव इन में रहीं। लेकिन यह साथ हमेशा के लिए नहीं हो पाया। दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया।
पूजा का दिल एक बार फिर से मनीष मुखीजा के लिए धड़का। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और शादी की मंजिल तक पहुंचा। लेकिन 11 सालों बाद दोनों के बीच तलाक हो गया। इसके बाद पूजा डिप्रेशन में चली गईं।
पूजा शराब की आदि हो गई। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो इतना शराब पीने लगी थी कि मरने के कगार पर पहुंच गई थी। लेकिन मन की मजबूत अदाकारा ने साल 2016 में शराब को हमेशा के लिए छोड़ दिया।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]