शादी के लिए अक्षय कुमार ने शिल्पा के सामने रखी थी ये शर्त, ट्विंकल ने मान ली और बन गईं खिलाड़ी की बीवी !
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी को 19 साल हो गए हैं। ये बॉलीवुड के पॉवर कपल तो कहलाते ही हैं, साथ ही दोनों की केमेस्ट्री भी कमाल की है। गजब के सेंस ऑफ ह्यूमर वाली ट्विंकल अक्सर अक्षय कुमार की भी बोलती बंद करती नज़र आती हैं। अक्षय के घर में सिर्फ और सिर्फ ट्विंकल का राज चलता है। ‘जोड़ी हो तो ऐसी’ दोनों को देखकर लोगों के मुंह से हर बार यही निकलता है।
खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार शादी के बाद भले ही खुद को ‘जोरू का गुलाम’ कहने लगे हों, लेकिन एक वक्त था जब इंडस्ट्री में आए दिन अक्षय की आशिकी के किस्से सुनने को मिलते थे।
अक्षय के नाम उनके साथ काम करने वाली कई को-एक्ट्रेसेस से जुड़े हैं।
लेकिन रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी के साथ उनकी प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरिज़ में से एक रही हैं। रवीना का दिल अक्षय ने शिल्पा की खातिर तो शिल्पा का दिल अक्षय ने ट्विंकल के लिए तोड़ा था।
कहते हैं, कि अक्षय अपनी गर्लफ्रैंड्स के सामने एक अजब शर्त रखते थे। शिल्पा ने उस शर्त को मानने से इंकार कर दिया जबकि ट्विंकल ने वह शर्त मान ली। तो शिल्पा को धोखा देकर अक्षय ने ट्विंकल से शादी कर ली।
अजय देवगन से ब्रेकअप के बाद रवीना ने अक्षय कुमार को दिल दिया था। और उनसे शादी करने के सपने भी देखने लगी थीं। अक्षय ने रवीना को शिल्पा शेट्टी की खातिर धोखा दिया था।
फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के दौरान अक्षय और शिल्पा शेट्टी की मुलाकात हुई थी। इसी दौरान दोनों को एक-दूसरे का साथ पसंद आने लगा था। फिल्म ‘जानवर’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ी थीं।
अक्षय, शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में आने वाले पहले शख्स थे। दोनों का प्यार इस तरह परवान चढ़ा कि लोगों की नज़रों में आने से छुप नहीं पाया। दोनों की लव स्टोरी के किस्से गॉसिप्स के गलियारों में चर्चा में छाए रहते थे।
दोनों ने लंबे वक्त तक डेटिंग की थी। रवीना की ही तरह शिल्पा शेट्टी भी अक्षय से शादी के सपने देखने लगी थीं। दोनों की सगाई की चर्चा भी जोरो पर थीं। लेकिन इसी दौरान अक्षय और शिल्पा के लव एंगल में ट्विंकल खन्ना नाम का तीसरा एंगेल भी जुड़ गया था।
कहते हैं कि अक्षय शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल दोनों को एक ही वक्त पर डेट कर रहे थे। शिल्पा शेट्टी की पीठ पीछे अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से भी अपनी नज़दीकियां बढ़ाई थी। जब इस बात का हंगामा शिल्पा को चला था तब उन्होने जबरदस्त हंगामा किया था।
लेकिन अक्षय ने फिर शिल्पा शेट्टी से ब्रेकअप कर लिया और आनन-फानन में ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी।
शिल्पा शेट्टी को प्यार में ऐसा धोखा मिला था कि वह लंबे वक्त संभल नहीं पाई थीं। इस धोखे के बाद अक्षय के खिलाफ शिल्पा ने कई बार बयान दिए। और जमकल बवाल किया। लंबे वक्त तक शिल्पा को अक्षय की सूरत देखना भी मंजूर नहीं हुआ।
कहा जाता है कि अक्षय ने शादी के लिए शिल्पा शेट्टी के सामने शर्त रखी थी, कि शादी के बाद शिल्पा को अपना बॉलीवुड करियर खत्म करना होगा। और घर परिवार की जिम्मेदारी संभालनी होगी। शिल्पा को अक्षय की यह शर्त मंजूर नहीं थी। जबकि ट्विंकल ने अक्षय की इस शर्त पर हामी भर दी थी।
ट्विंकल ने अक्षय के प्यार और अपनी शादी के लिए बॉलीवुड करियर छोड़ने का फैसला कर लिया तो अक्षय ने भी उनसे शादी करके अपना वादा निभा दिया। अब अक्षय बॉलीवुड में ‘जोरू का गुलाम’ कहलाते हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]