सुष्मिता सेन की ‘बेटी’ रियल लाइफ में हैं काफी बोल्ड, देखते रह जाएंगे इनकी तस्वीरें
वेबसीरीज ‘आर्या 2’ से एक बार फिर सुष्मिता सेन अपनी दमदार एक्टिंग के कारण छाई हुई हैं. लेकिन इस सीजन के स्ट्रीम होने के बाद उनकी उनकी बेटी आरू का रोल निभाने वाली वीर्ति वाघानी भी काफी चर्चा में हैं. इस सीजन के बाद से ही सोशल मीडिया पर वीर्ति को सर्च किया जा रहा है. आपको बता दें कि वीर्ति इसके पहले भी स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं. आइए वीर्ति की तस्वीरों के साथ जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेबसीरीज ‘आर्या 2’ की पूरी कास्ट को काफी पसंद किया जा रहा है.
इसमें सुष्मिता सेन की बेटी का किरदार निभाने वालीं वीर्ति वाघानी ने जबरदस्त अभिनय किया है.
वीर्ति महज 18 साल की हैं, लेकिन उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है.
वीर्ति ने ‘आर्या’ से पहले भी काफी बार स्क्रीन पर काम किया है. वह काफी छोटी उम्र से एक्टिंग की दुनिया में पहचान बना चुकी हैं.
सबसे पहले उन्होंने Whirlpool, Kwality Walls, Clinic Plus Shampoo, Dettol Soap, Knorr Soup और Colgate जैसे ब्रांड के लिए विज्ञापन कर चुकी हैं.
इसके पहले वह राधा के किरदार में भी नजर आ चुकी हैं, उन्होंने सीरियल ‘जय श्रीकृष्ण’ राधा बनकर लोगों का दिल जीता था.
वहीं इस बार वह आरू का ऐसा किरदार निभाकर सुर्खियों में हैं, जो ड्रग्स जैसी लत का शिकार हो जाती है और आत्महत्या की कोशिश करती है.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]