जानें कौन है कैटरीना कैफ की होने वाली देवरानी शरवरी, जिन्‍होंने शाही शादी में जमकर किया भांगड़ा

कैटरीना कैफ और विक्‍की कौशल की शाही शादी में गिने-चुने ही सेलिब्रेटी मेहमान बन कर पहुंचे। कैटरीना कैफ की शादी की फोटोज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इन फोटोज में कैटरीना की मेंहदी की फोटो में उनकी होने वाले देवरानी भी नजर आ रही है यानी विक्‍की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल की प्रेमिका शरवरी वाघ। जिन्‍होंने विक्‍की और कैटरीना की शादी में जमकर भंगाड़ा और डांस किया। आइए जानते हैं कौन हैं शरवरी वाघ ?

कैटरीना की मेंहदी की फोटो में बेहद करीब नजर आईं शरवरी

कैटरीना के इकलौते भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल ने मेंहदी समारोह से एक तस्वीर साझा की जिसमें कैटरीना के ठीक पीछे ‘प्रिटी कूल’ शरवरी वाघ नजर आ रही हैं। इस स्‍पेशल पोस्‍ट ने मिशेल ने स्‍पेशली शरवरी की भी जमकर तारीफ की थी।

शरवरी इस फिल्‍म से कर चुकी हैं डेब्यू

शरवरी एक्‍ट्रेस हैं और हाल ही में बंटी और बबल फिल्‍म से डेब्यू कर चुकी हैं और विक्‍की कौशल के छोटे भाई एक्‍टर सनी कौशल के साथ रिलेशन में हैं। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

विक्‍की के भाई ने कैटरीना को विक्‍की के भाई ने कैटरीना को “परजाई” कहकर किया स्‍वागत, एक्‍ट्रेस के भाई मिशेल ने लिखा ये प्‍यारा मैसेज

विक्‍की के छोटे भाई सनी कौशल की प्रेमिका थी स्‍पेशल मेहमान

कैटरीना और विक्‍की जिसमें गिने-चुने लोग ही इनवाइटेड थे उसमें शरवरी की मौजूदगी ने सनी और शावरी के रिलेशन को और पक्‍का कर दिया है। शादी में स्‍पेशल गेस्‍ट की तरह पहुंची शरवरी कैटरीना कैफ के साथ कई फोटो में नाचते और शादी इन्‍जवाय करती नजर आ रही हैं।

महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम की पोती हैं शरवरी

14 जून 1996 में मुंबई में जन्‍मी शरवरी वाघ मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की और अब एक्‍ट्रेस हैं। शरवरी के बाबा महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी हैं और शरवरी के पिता शैलेंद्र वाघ मुंबई के फेमस बिल्‍डर है और मां और बहन आर्किटेक्‍ट हैं।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में कर चुकी हैं असिस्‍ट

शरवरी वाघ बंटी और बबली 2 की शूटिंग शुरू करने से पहले बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्‍टर संजय लीला भंसाली को बाजीराव मस्‍तानी में असिस्‍ट कर चुकी हैं। शरवरी रणवीर सिंह की जबदस्‍त फैन हैं। आदित्‍य चोपड़ा शरवरी के मेंटॉर रहे हैं, जिन्‍होंने शरवरी के काम से प्रभावित होकर यशराज फिल्‍म के साथ तीन फिल्‍में साइन की हैं।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं शरवरी

सोशल मीडिया पर शरवरी खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्‍टा पर 470 हजार फालोअर्स हैं। शरवरी जैसे ही फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं उस पर तुरंत फैंस के कमेंट की बौछार होने लगती है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!