K.G.F ही नहीं बल्कि यश की ये फिल्में भी पर्दे पर मचा चुकी हैं धमाल, ओटीटी और यूट्यूब पर मौजूद हैं सुपरहिट Films
यश का साउथ का एक बड़ा नाम है. उनकी अपकमिंग फिल्म K.G.F. Chapter 2 का उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. साउथ एक्टर यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने देश ही नहीं पूरी दुनिया में पॉपुलैरिटी बटोरी है. केजीएफ के अलावा यश की कई फिल्मों ने धमाल मचाया है. अगर आप साउथ फ़िल्में देखना पसंद करते हैं तो यश की एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में ऑनलाइन मिल जाएंगी. Yash को स्टार बनाने में K.G.F के साथ इन सपरहिट फिल्मों का भी हाथ है. ऐसे में आइए देखते हैं कौन सी फिल्म आपको यश की एक बार जरुर देखनी चाहिए.
1. Googly
यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा मूवी है. जिसकी IMDb रेटिंग 7.4 है. फिल्म में यश अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे. इस फिल्म में यश का का काम लोगों को बेहद आया था. आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं.
2. Masterpiece
साल 2015 में रिलीज हुई यह एक ऐसी रोमांटिक फिल्म है, जिसमें एक्शन का भी भरपूर तड़का है. यश के अलावा शान्वी श्रीवास्तव, चिक्कन्ना, सुहासिनी मणिरत्नम ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
3. Mr. and Mrs. Ramachari
साल 2014 में आई यह एक रोमांटिक ड्रामा मूवी है. जिसकी IMDb रेटिंग 7.4 है. यश के साथ राधिका पंडित, अच्युत कुमार, मालविका अविनाश, साधू कोकिला आदि भी फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई थी, आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं.
4. Raja Huli
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म राजा हुली के निर्देशक गुरु देशपांडे हैं. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसकी IMDb रेटिंग 7.2 है. फिल्म में यश के साथ मेघना राज ने लीड रोल किया है. आप इस फिल्म को Jio सिनेमा पर देख सकते हैं.
5. Gajakesari
गजकेसरी (2014) यश की एक ब्लॉकबस्टर हिस्टोरिकल फिल्म है. जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ रोमांस का भी भरपूर तड़का है. यश के अलावा अमूल्य, अनंत नाग, साधू कोकिला, प्रभाकर, पुनीत राजकुमार भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस फिल्म में यश की दमदार एक्टिंग आपको देखने को मिलेगी और आप इसे जी 5 पर देख सकते हैं.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]