काले चश्मे में Kareena Kapoor के छोटे नवाब जेह का टशन, क्यूटनेस देख फैंस बोले- माशाल्लाह
करीना कपूर खान और सैफ अली खान के दोनों लिटिल मंचकिन्स सोशल मीडिया स्टार हैं. तैमूर अली खान और बेबी जेह के फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहते हैं. तैमूर की तरह अब उनके छोटे भाई जेह भी फैंस की धड़कन बन चुके हैं. अब सोशल मीडिया पर सामने आई लिटिल जेह की नई फोटो पर फैंस अपना बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
चश्मे में नन्हे जेह का टशन
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने नन्हे जेह की एक अनसीन फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. फोटो में करीना और सैफ के छोटे नवाब जेह इतने क्यूट लग रहे हैं कि उन्हें देखकर किसी का भी दिल पिघल सकता है. जेह फोटो में काला चश्मा पहनकर टशन मारते हुए नजर आ रहे हैं.
काला चश्मा पहने करीना-सैफ के लिटिल प्रिंस जेह ग्रे कलर की टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. टीशर्ट के ऊपर जेह ने बिब लगाया हुआ है, जिसपर लिखा है-Little Soldier. वहीं, चश्मे में नन्हे जेह का पोज, उनका स्टाइल इतना क्यूट है कि फैंस जेह की तस्वीर से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. सबा पटौदी ने जेह की क्यूट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- MY Little Soldier.. 🧿😎
#jehjaan.
View this post on Instagram
फैंस लुटा रहे नन्हे जेह पर प्यार
नन्हे जेह का चश्मे में क्यूट अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस फोटो के कमेंट सेक्शन में जेह की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने जेह की तारीफ में लिखा- माशाअल्लाह और इसके साथ कई सारी हार्ट इमोजी भी बनाई हैं. एक दूसरे फैन ने लिखा- लव यू जेह. एक और यूजर ने लिखा- ओह…माई गॉड, क्यूटेस्ट पिक्चर. इस फोटो ने मेरा दिन बना दिया.
जेह, करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे हैं. जेह का जन्म पिछले साल जनवरी के महीने में हुआ था. इस साल करीना और सैफ ने अपने बेबी का फर्स्ट बर्थडे बड़ी धूम से मनाया था.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]