गुस्से में आकर अक्षय कुमार ने कहा – शिल्पा सब के सामने सीधी-सादी लगती है लेकिन बिस्तर में जाते ही..

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इस समय मीडिया की खबरों में छाए हुए हैं। राज कुंद्रा पर पॉ’र्न फिल्म बनाने का आ’रो’प लगा है। इस मामले में शिल्पा को भी पति के सामने सामने बैठकर घंटों पूछताछ की गई। इस बीच शिल्पा शेट्टी के पुराने प्यार के कि’स्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक समय ऐसा भी था जब शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार शादी करने वाले थे, लेकिन शिल्पा अपनी सहेली की सौतन नहीं बनना चाहती थी जिसके चलते उन्होंने अक्षय से दूरी बना ली। इतना ही नहीं शिल्पा ने तब अक्षय के ऊपर कई संगीन आ’रो’प भी म’ड़े थे। तो चलिए इस पूरे मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

शिल्पा और अक्षय इं’सा’फ, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और ध’ड़’क’न जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इस दौरान दोनों एक दूसरे के बेहद करीब आ गए। आलम ये था कि दोनों की शादी की खबरें भी तेज हो गई थी। तब अक्षय का रवीना टंडन से ताजा ताजा ब्रे’क अ’प हुआ था। ऐसे में शिल्पा और अक्षय के बीच की नजदीकियाँ बढ़ गई थी। लेकिन ये वह दौर था जब अक्षय ट्विंकल खन्ना को भी डेट कर रहे थे।

उन दिनों शिल्पा शेट्टी और ट्विंकल खन्ना अच्छे दोस्त हुआ करते थे। धड़कन फिल्म के दौरान ट्विंकल को शिल्पा और अक्षय के अ’फे’य’र का पता चल गया था। ऐसे में शिल्पा अपनी अच्छी सहेली ट्विंकल की सौतन नहीं बनना चाहती थी। इसलिए उन्होंने अक्षय से ब्रे’कअ’प कर लिया। हालांकि ब्रे’कअ’प के बाद भी दोनों ने धड़कन फिल्म की शू’टिं’ग पूरी की।

शिल्पा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के लिए अपने प्यार अक्षय को छो’ड़ तो दिया, लेकिन वह इस धो’खे को भूल नहीं पाई। इसका जि’क्र उन्होंने बाद में एक इंटरव्यू में भी किया। इसमें उन्होंने अक्षय के प्रति अपनी भ’ड़ा’स निकालते हुए कहा कि ‘अक्षय ने मे’रा इ’स्ते’मा’ल किया है। उन्हें जब कोई और मिल गया तो उन्होंने मुझे छो’ड़ दिया। मैं सोच भी नहीं सकती थी कि वह किसी और को भी डे’ट कर रहे हैं।

‘ इसके साथ ही शिल्पा ने कहा था कि इस घटना से वह बेहद दुखी हैं और इस धो’खे से उनका मान सिक सं’तु’ल’न बि’ग’ड़ गया था, हालांकि इस दौरान उनके माता पिता ने उन्हें संभाला था।

कुछ खबरें तो ये भी दावा करती है कि शिल्पा ने अक्षय की वजह से सिर्फ 22 साल की उम्र में अपनी व’र्जि’नि’ती खो दी थी। इस ब्रे’कअ’प के बाद शिल्पा टू’ट गई थी, ऐसे में उन्हें कं’धा देने का काम राज कुंद्रा ने किया। दरअसल राज भी अपनी पहली पत्नी कविता कुंद्रा से मिले धो’खे से दुखी थी। ऐसे में शिल्पा और राज की आपस में खूब बनने लगी। राज शिल्पा को विदेश से महंगे महंगे गि’फ्ट्स खरीदकर दिया करते थे।

जल्द ही शिल्पा और राज की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि इस शादी से राज की पहली पत्नी खुश नहीं थी। उन्होंने शिल्पा पर उनका घर तो’ड़ने का आ’रो’प लगाया था। अब इस घटना के सालों बाद शिल्पा का घर टू’टने की कगार पर है। उनके पति पर पॉ’र्न फिल्म बनाने का के’स चल रहा है।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!