किसी फिल्मी प्रेम कहानी से कम नहीं है किरण खेर और अनुपम खेर की लव स्टोरी

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर के बारे में हम सभी जानते हैं! दोनों की एक्टिंग लाजवाब है और यह कपल खुशी खुशी अपनी जिंदगी जी रहा है! इनका एक बेटा भी है जिसका नाम सिकंदर है! सिकंदर खेर को फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली! मगर सिकंदर खेर की गिनती उन बेटों में होती है जिनके माता-पिता को गर्व होता है! यह पूरी फैमिली एक दूसरे से बहुत प्यार रहती है! मगर किरण खेर और अनुपम खेर की प्रेम कहानी गजब की है! कहा जाता है कि जिसे मिलना होता है वह किसी भी तरीके से मिल कर रहते हैं! अनुपम खेर और किरण खेर एक साथ उस समय थिएटर में एक्टिंग करते थे! वहां पर इन दोनों की कभी कभी मुलाकात हुआ करती थी! क्योंकि दोनों ही एक्टिंग में करियर बनाना चाहते थे तो मिलन होता रहता था! मगर उस समय इन दोनों के बीच में बहुत गहरी दोस्ती नहीं थी! इन्होंने कभी एक दूसरे से प्यार के बारे में सोचा था! मगर दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी!

उसी बीच किरण खेर की शादी एक बिजनेसमैन के साथ हो जाती है! दूसरी तरफ अनुपम खेर की शादी भी हो जाती है! दोनों अपनी जिंदगी में व्यस्त हो जाते हैं! इसके बाद दोनों का मिलना फिर से होता है! मगर यहां पर दोनों के जीवन में काफी समस्याएं आ चुकी थी! दोनों अपनी अपनी पहली शादी से तलाक ले चुके थे!दोबारा से इनकी दोस्ती फिर से शुरू हो जाती है! दोनों एक साथ थिएटर करते थे! धीरे-धीरे दोनों की यह दोस्ती प्यार में बदल जाती है और दोनों शादी कर लेते हैं!

हालांकि उस समय किरण खेर सिकंदर की मां बन चुकी थी! सिकंदर अनुपम खेर के नहीं बल्कि किरण खेर के पहले पति के बेटे हैं! मगर अनुपम खेर ने सिकंदर खेर को स्वीकार किया और उन्हें अपने बेटे जैसा प्यार दिया! अनुपम खेर को और कोई संतान नहीं है! उनके परिवार में केवल 3 लोग ही हैं! अगर आपके पास मोबाइल है तो घर बैठे आसानी से हर महीने ₹1 लाख गारंटीड कमा सकते हैं! इसके लिए गूगल पर सर्च करें oyehoye. in! यहां पर रजिस्ट्रेशन करते ही आपको भी 20 हजार भी मिल जाएंगे!

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!