एक छोटे से घर में रहते हैं उद्योगपति रतन टाटा के छोटे भाई, मोबाइल फोन तक नहीं रखते

आज हम आपको रतन टाटा के छोटे भाई के बारे बताएंगे, जोकि शयद ही आपको मालूम होगा कि उसका कोई छोटा भाई भी है, आपको जानकर काफी हैरानी होगी की उनका एक छोटा भाई भी है, जोकि आज के समय में एक छोटे से घर पर रहे कर अपनी ज़िंदगी बीता रहे हैं.

उनके छोटे भाई का नाम है जिमी टाटा. बता दें कि, वे रतन टाटा से बिल्कुल ही काफी अलग है. दोनो में कोई भी मेल नहीं है. वह अभी मुंबई के एक साधारण से फ्लैट में रहा करते हैं. सबसे बड़ी बात उसके पास अब तक मोबाइल फोन भी नहीं है.

अखबार से रखते हैं सारी दुनिया की खबर: जिमी टाटा

जानकारी के मुताबिक, ये पता चला है कि, उसके पास बस एक अखबार होता है जिसके माध्यम से वे सारी देश-दुनिया और अपने भाई की खबरों से रखते हैं. हर खबर की वह खबर रखते हैं टाटा समूह की, अखबार के माध्यम से ही वो अपनी कंपनी की खबरें से वाकिफ होते हैं.

जहां उनके बड़े भाई रतन टाटा को अक्सर ही काफी चर्चा में देखा जाता है, वहीं उनके छोटे भाई जिमी टाटा को इससे कोई मतलब नहीं होता है. वे एक दम शांत किसम के मृदुभाषी आदमी है. इसी बुधवार को जैसे ही उनसे जोड़ी खबर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीटर के माध्यम से जानकारी सबको दी, नेटीजंस आश्चर्य में काफी पड़ गए है.

जिम्मी टाटा टाटा कंपनी की कई कंपनियों के शेयर होल्डर हैं:-

हर्ष गोयनका ने अपनी ट्वीट से सेवको बताया कि टाटा समूह की कई कंपनियों में जिमी टाटा की भी काफी शेयर है, लेकिन आज तक उन्होंने कभी भी इसे हैंडल नहीं किया है. वह एक दम सदरण रहते हैं.उन्होंने कहा कि, जिमी को आज के वक़्त में व्यवसाय करने में कोई दिलचस्पी ही नहीं है. हर्ष गोयनका की इस ट्वीट से कई लोग अपनी पराय दे रहे हैं.

उन्होंने फिर आगे बताया कि मुंबई में ही रहते हैं रतन टाटा के छोटे भाई जिम्मी टाटा, उनसे सबको रूबरू भी कराया है.उन्होंने ट्वीट में यह भी कहा है कि जिम्मी टाटा को अभी के समय में स्क्वैश खेलना काफी ज्यादा पसंद है, और इसके वे काफी अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं.

एक ट्वीट गोयनका का भी हो रहा ट्रेंड:-

छोटे भाई जिमी के बारे में हर्ष गोयनका ने रतन टाटा के क्या जानकारी दे दी है, जोकि उनका ट्वीर ट्वीटर पर काफी ट्रेंड होने लगा है.उनके कई फॉलोअर्स ने उत्साहपूर्वक प्राय और अपनी बातें व्यक्त की है.

बहुत लोगो को तो, जिमी टाटा के बारे में ही जानकारी नहीं थी, की रतन टाटा के पास कोई छोटा भाई भी है. बहुत लोग तो यह भी कह रहे हैं कि वे आज तक जिमी टाटा को जानते ही नहीं, उनको जिमि टाटा के बारे गोयनका से पता चली है, औऱ इसके लिए उनको सारे लोगो ने धन्यवाद भी किया है.

एक ने बोल दिया कि, जब जेआरडी टाटा जैसा कोई जीवन अपना लेता है, तो जिंदगी अलग ही तरह से शुरू होती है. दोनों भाई एक दम एक दूसरे से काफी अलग थे. दूसरे ने लिखा कि नहीं सर, हम उसे कभी नहीं जानते थे, बस आज इनकी ट्वीर के कारण हमें इसका पता चला है.

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!