विमल के इलायची ब्रांड को एंडोर्स करने पर अक्षय कुमार ने मांगी माफ़ी ; ब्रांड से खुद को अलग कर उससे मिली फ़ीस को डोनेट करने का ऐलान किया

अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि विमल ब्रांड ने अपने इलायची ब्रांड के लिए अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान के बाद अक्षय कुमार को अपने इलायची यूनिवर्स का हिस्सा बनाया । और हाल ही में इसका विज्ञापन भी देखने को मिला जिसमें अक्षय कुमार शाहरुख खान और अजय देवगन संग विमल इलायची को एंडोर्स करते हुए नजर आ रहे हैं । लेकिन अक्षय के फ़ैंस को उनका तंबाकू का विज्ञापन करना रास नहीं आया और इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया । लोगों की इतनी आलोचनाओं से घिरने के बाद अब अक्षय कुमार ने इस इस विज्ञापन को लेकर एक बड़ा फ़ैसला किया है ।

अक्षय कुमार अब नहीं करेंगे तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर

तंबाकू ब्रांड (विमल) का विज्ञापन करने और उससे मिली बड़ी धनराशि को लेकर जब अक्षय को ट्रोल किया जाने लगा तो उन्होंने इस इसे एंडोर्स करने के लिए माफ़ी मांगी और इससे मिली धनराशि को किसी अच्छे सामाजिक कार्य में लगाने की बात कही । अक्षय ने कहा कि वह अब तंबाकू ब्रांड (विमल) के ब्रांड एंबेसडर नहीं रहेंगे ।

मिली फीस को अच्छे कार्य में लगाउंगा

अक्षय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में इसका ऐलान किया और माफ़ी मांगते हुए लिखा, “मुझे माफ कर दें । मैं आप सभी से माफी मांगना चाहता हूं मेरे सभी फैंस और शुभचिंतकों से । पिछले कुछ दिनों में आए आपके रिएक्शंस ने मुझे बहुत ज्यादा प्रभावित किया है । मैंने कभी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा । विमल इलायची के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं । इसलिए मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं ।

मैंने फैसला किया है कि मैं विज्ञापन के लिए मिली फीस को अच्छे कार्य में लगाउंगा । ब्रांड चाहे तो इस एड को ऑनएयर करना जारी रख सकता है जब तक कि इसके कॉन्ट्रैक्ट की लीगल अवधि पूरी नहीं हो जाती । लेकिन मैं वादा करता हूं भविष्य में पूरी समझदारी के साथ विकल्पों को चुनूंगा । बदले में मैं हमेशा आपके प्यार और दुआओं को मांगता रहूंगा ।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय को उनके पुराने वीडियोज के साथ ट्रोल किया

बता दें कि, अक्षय को उनके पुराने वीडियोज के साथ ट्रोल किया जिसमें उन्होंने शराब, सिगरेट जैसे हानिकारक प्रोड्क्टस से दूर रहने की बात की । लेकिन बाद में अक्षय को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इसके लिए माफ़ी मांगी और इस ब्रांड से खुद को अलग कर लिया । दरअसल, अक्षय, जो आम जीवन में अपनी फिटनेस और अच्छी जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं, का पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन करना उनके फैंस को रास नहीं आया ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, अक्षय जल्द ही पृथ्वीराज में संजय दत्त, सोनू सूद और मानुषी छिल्लर के साथ लीड रोल में नजर आएंगे । यह अक्षय की पहली ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म है जो 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इसके अलावा अक्षय की आगामी फ़िल्में हैं_ राम सेतु, मिशन सिंड्रेला, सेल्फ़ी, रक्षाबंधन, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां और अन्य ।

[ डि‍सक्‍लेमर: यह न्‍यूज वेबसाइट से म‍िली जानकार‍ियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है. ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!