अमृता सिंह की खूबसूरती देख दंग रह गए थे छोटे नवाब, उम्र की परवाह किए बगैर रचाई शादी
फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज कलाकार अमृता सिंह आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमृता सिंह जन्म 9 फरवरी 1958 को पाकिस्तान में हुआ था। अमृता के पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था, वहीं उनकी मां का नाम रुख्शाना सुलतान था। आपको बता दें कि अमृता एक रॉयल फैमली से आती हैं। जहां अमृता के पिता आर्मी में थे वहीं उनकी मां पॉलीटिकल एक्टिविस्ट थीं। बहुत से कम लोग यह जानते हैं कि अमृता सिंह भारतीय लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी भी हैं।
अमृता ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म ‘बेताब’ से की थी। यह फिल्म ऑडियंस को पसंद आई, जिसके बाद अमृता को कई दूसरी फिल्मों के ऑफर भी आने लगे। 80 के दशक में अमृता डायरेक्टर्स की फेवरेट हीरोइनों में से एक थी। इस दशक में अमृता ने कई शानदार फिल्मों में काम किया, जिनमें मर्द, खुदगर्ज और साहेब जैसी फिल्में शामिल थीं। इन फिल्मों में अमृता कई फेमस बॉलीवुड के साथ लीड रोल में नजर आईं।
ऐसा बताया जाता है कि सैफ और अमृता सिंह पहली बार राहुल रवैल की फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिस फिल्म से सैफ अपना डेब्यू करने जा रहे थे। राहुल अमृता के अच्छे दोस्त थे, इसलिए उन्होंने सैफ और अमृता को साथ में फोटोशूट कराने को कहा। फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा, तभी अमृता ने सैफ को अच्छी तरह पहली बार निहारा था। फोटोशूट के बाद ही सैफ अमृता के दिवाने हो गए, वो अमृता से मिलने का इंतजार करने लगे। बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
फिल्म इंडस्ट्री में उस दौरान सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी की खबर से तहलका मच गया था। अपनी शादी के समय सैफ महज 21 साल के थें और अमृता की उम्र 33 वर्ष थी। इस खूबसूरत जोड़ी ने उम्र की परवाह किए बगैर घर बसा लिया, इनके 2 बच्चे भी हैं। सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। हालांकि यह शादी अधिक समय तक टिक नहीं पाई और इनका तलाक हो गया। आज के समय में सैफ करीना कपूर के साथ हैं तो दूसरी तरफ अमृता अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं।
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]