Hansika Motwani जल्द करने लेने वाली हैं अपने मंगेतर Sohael Kathuriya संग सात फेरे, शादी से पहले अटेंड की माता की चौकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जल्द ही अपने मंगेतर सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लेने वाली हैं. शादी से पहले वो सभी शुभ समारोहों में शामिल होती नजर आ रही हैं. बीते दिनों वो माता की चोकी के लिए रवाना हुई जहां मीडिया ने उन्हें कार में स्पॉट किया.
यहां वो ट्रेडिशनल कपड़ों में बेहद खूबसूरत अवतार में नजर आई.
View this post on Instagram
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. prime time अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]