PUSHPA-2 में अल्लू अर्जुन को सीधी टक्कर देते नज़र आयेंगें भंवर सिंह शेखावत, नेशनल अवॉर्ड विजेता हैं फहाद फासिल
पुष्पा एक धमाकेदार फिल्म रही. फिल्म से कहीं ज्यादा उसका कलाइमेक्स धमाकेदार रहा. फिल्म के आखीर में जो बम फूटा था उसको लेकर हर कोई बैचेन है. फिल्म का पहला पार्ट देखने के बाद लोगों को फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसबरी से इंतज़ार है. फिल्म में अल्लू अर्जुन की कलाकारी लोगों को खूब पसंद आयी है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा एक और ऐसा कलकार था जिसकी एक्टिंग की चर्चायें चारों तरफ हो रही है.
आखिर कौन है वो कलाकार जो इतनी वाह वाही लूट रहा है. और कहा तो ये भी जा रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में ये शख़्स अल्लू अर्जुन को सीधा टक्कर देता हुआ नज़र आयेगा. अब आप सोंच रहे होगें कि आखिर कौन है वो शख्स तो आपको बता दें कि वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म के पहले पार्ट के आखिर में पुलिस के किरदार में नज़र आने वाले फहाद फासिल हैं.
फिल्म के खत्म होने से पहले फिल्म में एंट्री करने वाले फहाद फासिल ने तो महफिल ही लूट ली. फिल्म में सिर्फ 20-25 मिनट के लिए नज़र आने वाले फहाद फासिल ने समा ही बांध दिया था. फिल्म में फहाद की एक्टिंग के चर्चे चारो तरफ हो रहे हैं. बता दें फिल्म में इनके रोल का नाम भंवर सिंह शेखावत था.
बताया जा रहा है फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन की राहें कुछ आसान नहीं होगीं. बता दें कि फहाद साउथ इंडस्ट्रीज़ का एक जाना पहचाना चेहरा हैं. फहाद ने अपने काम से हमेशा लोगों का दिल जीता हैं. अभिनेता फहाद ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. फहाद एक जानदार कलाकार है जिसके चलते फहाद ने साल 2018 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था. फिल्म के दूसरे पार्ट में फहाद फासिल अल्लू अर्जुन की राहें मुशकिल करते नज़र आएगें.
[ डिसक्लेमर: यह न्यूज वेबसाइट से मिली जानकारियों के आधार पर बनाई गई है. Primes Times अपनी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं करता है. ]